कैसे जानें फोन की रियल लोकेशन
यदि आपका स्मार्टफोन गुम हो गया है और काफ़ी तलाशने पर भी नहीं मिल रहा है, तो उसकी रियल लोकेशन मैप पर चेक कर सकते हैं। आप लंबे समय तक उसकी रिंग बजा सकते हैं, भले ही वह साइलेंट मोड पर ही क्यों न हो। यदि आपको यकीन हो जाए कि वह चोरी हो गया है, तो उसे लॉक कर सकते हैं, सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं और आपके अकाउंट से साइन आउट भी कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे मे विस्तार से ।
Android phone
यहां हम जानेंगे की किस प्रकार Android phone के खो जाने पर उसका पता कैसे लगया जा सकता है ,आप इन Steps को Follow कर सक्ते है |
इसके लिए आपको वह गूगल/ ईमेल यूजरनेम और पासवर्ड याद होना चाहिए, जिसे आपने अपने स्मार्टफोन में सिंक किया है। इसके बाद आप नीचे दिए गए लिंक को ओपन कीजिए,और अपने उस Email account से साइन इन कीजिए जिसको आपने अपने Phone में लॉगिन किया था । और वहा आपको अपने डिवाइस को चुनना होगा । यहां आपको उसकी. लोकेशन दिख जाएगी और सभी एक्शन के कंट्रोल भी आपके सामने होंगे
जैसे -Play Sound, Secure Device, Erase Device.
आईफोन(iphone)
इसके लिए आपको आईक्लाउड की मदद लेनी होगी। जैसे ही आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने एपल अकाउंट के साथ साइन इन करेंगे, तो आपके सामने सभी पेयर्ड डिवाइस की लिस्ट आएगी। इसमें जो डिवाइस ऑनलाइन होगा, वह ग्रीन डॉट के साथ दिखेगा। आप उसे लोकेट कर पाएंगे ।
Link - https://www.apple.com/icloud/find-my/
विंडोज फोन (Windows Phone)
जब आपका विंडोज फोन वाकई खो जाए, या सोफा के बीच फंस जाए, तो नीचे दिया गया लिंक आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको ई-मेल, फोन या स्काइप आईडी के साथ लॉगइन करना होगा और फिर आप डिवाइस तक पहुंच जाएंगे ।