आजकल हर काम ऑनलाइन होने से सबकुछ एक क्लिक पर उपलब्ध है। टेक्नोलॉजी के साथ "बढ़ाएं बैंकिंग की समझ" से बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए रास्ते खोलें हैं।
आर्थिक मामलों में बैंक हमेशा से ही बेहतर विकल्प रहे हैं क्योंकि इनका विनिमयन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया जाता है। बैंक का अधिकतर काम ऑनलाइन हो जाने से ग्राहकों को अब और आसानी हो गई है। हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही तकनीकों और टिप्स के बारे में जिससे बैंकिंग आसान हो सकती है।
स्मार्ट तकनीकें अपनाएं
पैसे किसी को भेजने के लिए अब चैक या डिमांड ड्राफ्ट के स्थान पर यह तकनीकें मददगार हो सकती हैं।
• IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस)
इसके जरिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। बैंक की छुट्टियों और रविवार को भी पैसे भेज सकते हैं। अधिकतम सीमा 2 लाख रुपए है। इस सुविधा की ख़ासियत है कि पैसा तत्काल ट्रांसफर होता है। इसमें ट्रांजैक्शन शुल्क 2.5 रुपए से 15 रुपए तक (जीएसटी सहित) रहता है।
•• UPI ( यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस)
NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर)
बैंक की इस सेवा द्वारा कुछ ही घंटों में देश में किसी को भी पैसा भेजा जा सकता है। इसमें औसतन 2 घंटे का समय लगता है। पैसा भेजने पर 2.5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक का शुल्क जीएसटी सहित रहता है। सोमवारसे शुक्रवार तक और शनिवार को एनईएफटी करने का समय विभिन्न बैंकों का अलग-अलग रहता है जिसके बारे में नज़दीकी शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट )
यदि आपको तुरंत पैसा ट्रांसफर करना है और राशि 2 लाख या इससे अधिक है तो आरटीजीएस का उपयोग कर सकते है । इसके लिए कोई भी अधिकतम राशि सीमा नहीं है। बैंक के कार्य दिवसों में आरटीजीएस करने का समय सुबह 9 बजे से 4:30 बजे तक है और शनिवार को 9 से 2 बजे तक का समय निर्धारित है। हालांकि बैंक की शाखाओं के अनुसार समय में फेरबदल हो सकता है।
इन सभी सेवाओं का उपयोग शाखा में या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे माध्यमों से कर सकते हैं। उपरोक्त सारी सुविधाएं बैंक और ऑनलाइन दोनों जगह मौजूद हैं जबकि यूपीआई और आईएमपीएस का उपयोग ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
खाता खुलवाते समय ...
खाता खुलवाते वक़्त पहचान और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार, लाइसेंस, मतदाता, पासपोर्ट या नरेगा कार्ड काम आते हैं। पैन कार्ड केवल पहचान पत्र में उपयोगी हैं।
पहचान और पता संबंधी प्रमाण पत्र के बिना भी हाल के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर से बचत बैंक लघु खाता खोला जा सकता है। जिसमें 50 हजार तक राशि, प्रतिमाह 10 हजार तक निकासी/ आहरण और प्रत्येक वित्त वर्ष में 1 लाख रुपए तक कुल जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
